सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 44211 पर, GDP आंकड़ों से पहले बाजार में दबाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2020 11:20 AM

market down slightly at 44211 market pressure ahead of gdp figures

आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित हो सकते हैं। इसके कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BSE सेंसेक्स 48.44 अंक नीचे 44,211.30 पर और निफ्टी 3.05 अंक नीचे 12,983.95 पर कारोबार कर रहा है।

मुंबईः आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित हो सकते हैं। इसके कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BSE सेंसेक्स 48.44 अंक नीचे 44,211.30 पर और निफ्टी 3.05 अंक नीचे 12,983.95 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बाजार में आईटी और ऑटो शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी और बजाज ऑटो के शेयर में 2-2 की तेजी है। ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं, HDFC लाइफ का शेयर 2% नीचे कारोबार कर रहा है। पावर ग्रिड और टीसीएस के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह BSE सेंसेक्स 65.29 अंक ऊपर 44,325.03 पर और निफ्टी 25.05 अंक ऊपर 13,012.05 पर खुला था।

एशियाई बाजारों का हाल
आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 22.69 अंक ऊपर 26,560 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 64.75 अंकों की गिरावट के साथ 26,754 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ 3,368 पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को बाजार में भारी बिकवाली
कल सेंसेक्स 431.64 अंक ऊपर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक ऊपर 12,987.00 पर बंद हुआ था। बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार में दोपहर तक भारी बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 43,582.40 और निफ्टी ने 12,790.40 के दिन के सबसे निचले स्तर को टच किया। हालांकि, दूसरे हाफ के बाद एशियाई बाजारों में तेजी और RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाजार में खरीदारी लौटी। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 7% ऊपर बंद हुआ था। वहीं, आयशर मोटर का शेयर 1% नीचे बंद हुआ था।

यूरोप के बाजारों में हल्की बिकवाली
यूरोपियन मार्केट में हल्की गिरावट दर्ज की गई। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 0.44% नीचे 6,362.93 पर बंद हुआ था। गुरुवार को जर्मनी का DAX इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ 13,286.60 पर बंद हुआ था। फ्रांस का CAC इंडेक्स फ्लैट 5,566.79 पर बंद हुआ था। गुरुवार को थैंक्स-गिविंग डे उपलक्ष्य में अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!