बाजार में हाहाकार, निफ्टी 355 अंक तो सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2022 02:57 PM

market outcry nifty 355 points while bse fell by more than 1200 points

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर...

नई दिल्लीः विदेशी फंडों की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई। हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक और एचडीएफसी में बिकवाली से सेंसेक्स 1,220 अंक लुढ़ककर 57,425.22 के स्तर पर आ गया जबकि निफ्टी 355 अंक फिसलकर 17200 के नीचे आ गया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट एलएंडटी में हुई। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट में रहे। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़ोतरी नजर आ रही है।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट लेकर 58,644.82 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत कमजोर होकर 17,516.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के डूब 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा
बाजार में कमजोरी से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कुल दौलत 2.34 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गई। शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,67,71,278.74 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को 2,34,947.67 करोड़ रुपए घटकर 2,65,36,331.07 करोड़ रुपए हो गई।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!