बजट के झटके से उबरा बाजार, निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ का फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2020 12:50 PM

market recovers from budget shock investors gain 2 lakh crores

बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2...

बिजनेस डेस्कः बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी तक उछल गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जारी तेजी का फायदा घरेलू स्तर पर मिला है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (12:35 PM) 800 अंक उछलकर 41,630 के स्तर पर पहुंच गया हैं। वहीं, NSE के 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 250 अंक चढ़ गया है। इस तेजी में निवेशकों को सिर्फ 90 मिनट में 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

PunjabKesari

डेढ़ घंटे में 2 लाख करोड़ बने
सुबह 10.56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 191.55 अंकों की तेजी के साथ 11,899.45 पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत के बाद 90 मिनट में ही बीएसई की कंपनियों की बाजार पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हो गई। सोमवार को इनकी बाजार पूंजी 153.72 लाख करोड़ रुपए थी, जबकि मंगवार को 10.45 बजे के आसपास इनकी बाजार पूंजी 155.72  लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

PunjabKesari

बजट के दिन डूब गए थे 3.46 लाख करोड़?
शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था। ऐसा माना गया कि बजट से शेयर कारोबारी निराश हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी। इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ।

PunjabKesari

दरअसल, बजट से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को सेंसेक्‍स इंडेक्‍स बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,50,981.73 करोड़ रुपए था। वहीं बजट के दिन यानी 1 फरवरी को मार्केट कैप घटकर 1,53,04,724.97 करोड़ रुपए पर आ गया। इस लिहाज से सिर्फ एक कारोबारी दिन में निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!