तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jul, 2018 01:38 PM

markets to look at q1 earnings crude oil rupee for cues

घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह की गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.12 प्रतिशत

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह की गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम बाजार की दिशा तय करेंगे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.12 प्रतिशत यानी 45.26 अंक की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 36,496.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.08 प्रतिशत यानी 8.70 अंक टूटकर 11,010.20 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणाम से जहां उनमें गिरावट कम रही, वहीं मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव दिखा। बीएसई का मिडकैप 1.52 प्रतिशत यानी 235.01 अंक लुढ़ककर 15,196.46 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 2.93 प्रतिशत यानी 474.90 अंक का गोता लगाते हुए शुक्रवार को 15,721.43 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स में शामिल तथा इसके बाहर की कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इनका असर निश्चित रूप से बाजार पर देखा जाएगा।

इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज लैब, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, बायोकॉन, जेएसडब्ल्यु स्टील, इंफ्राटेल, केनरा बैंक और ओरिएंटल बैंक शामिल हैं। इसके अलावा गुरुवार को मासिक सौदा निपटान का दबाव भी शेयर बाजार पर दिख सकता है। 

सप्ताह के 5 में से तीन कारोबारी दिवस बाजार में बिकवाली का जोर रहा जबकि मंगलवार और शुक्रवार को इसमें तेजी रही। सोमवार को थोक महंगाई बढऩे के आंकड़े आने और अधिकतर एशियाई बाजारों के गिरावट में रहने से घरेलू बाजार पर भी दबाव रहा। सेंसेक्स 217.86 अंक की गिरावट में 36,323.77 अंक पर और निफ्टी 82.05 अंक का गोता लगाते हुए 11,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 10,936.85 अंक पर बंद हुआ। 

मंगलवार को तेल एवं गैस, बैंकिंग और पीएसयू जैसे समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बाजार ने वापसी की और सेंसेक्स सेंसेक्स 196.19 अंक तथा निफ्टी 71.20 अंक उछल गया। बुधवार को सेंसेक्स एक बार फिर 146.52 अंक लुढ़क गया। गुरुवार को भी इसमें 22.21 अंक की गिरावट रही। हालांकि, सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस पर शुक्रवार को आईटी और टेक के साथ दूरसंचार तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को सेंसेक्स 145.14 अंक चढ़कर 36,496.37 अंक पर और निफ्टी 53.10 अंक की मजबूती के साथ 11,010.20 अंक पर पहुंच गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!