Maruti ने घटाया 20% उत्पादन, नए गुजरात प्लांट का काम किया धीमा!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2019 01:47 PM

maruti reduced 20 production new gujarat plant slows down

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लगातार नौवें महीने उत्पादन घटा दिया है। आर्थिक सुस्ती और कमजोर मांग के चलते कंपनी ने अक्तूबर माह में उत्पादन 20 फीसदी घटा दिया है। शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने अक्तूबर माह में...

गुजरात: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लगातार नौवें महीने उत्पादन घटा दिया है। आर्थिक सुस्ती और कमजोर मांग के चलते कंपनी ने अक्तूबर माह में उत्पादन 20 फीसदी घटा दिया है। शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने अक्तूबर माह में कुल 1,19,337 गाड़ियों का उत्पादन किया। पिछले साल कंपनी ने इसी माह में 1,50,497 गाड़ियों का उत्पादन किया था।

इन गाड़ियों का कम हुआ उत्पादन
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उसने छोटी गाड़ियां मसलन ऑल्टो, एस-प्रेसो और पुरानी वैगन आर के उत्पादन में 39 फीसदी (20,985 यूनिट्स) की कटौती की है। इसके अलावा नई वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर के उत्पादन में 13.6 फीसदी (64,079) की कटौती की। वहीं सियाज के उत्पादन में 45 फीसदी (1922 यूनिट्स) की कटौती कर दी थी।

यूटिलिटी व्हील्स का भी उत्पादन घटाया
कंपनी ने इस दौरान एस-क्रॉस, अर्टिगा, एक्सएल6 और विटारा ब्रेजा की 22,736 यूनिट्स का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल 22,526 यूनिट्स का उत्पादन हुआ था। वहीं मारुति ने पिछले महीने ओमनी और इको का उत्पादन 45 फीसदी घटाते हुए 7,661 यूनिट्स ही बनाईं थी।
     
तीसरे प्लांट का काम धीमा किया
सुजुकी के गुजरात के हंसलपुर में दो प्लांट हैं, जहां कुल गाड़ियों का उत्पादन पांच लाख यूनिट का होता है। वहीं तीसरा प्लांट निर्माणाधीन है, जहां हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का उत्पादन होगा। सुजुकी ने नए प्लांट का काम धीमा कर दिया है। टीओआई की खबर के मुताबिक मारुति अपने कुछ प्रोजेक्ट्स का पुर्नमुल्यांकन भी शुरू कर रही है।

चरम पर हैं छूट
हाल ही में मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि उद्य़ोग जगत में नई मांग आना मुश्किल है और वाहनों पर मिल रही छूट अपने चरम पर है। जहां सुजुकी की कुल सालाना निर्माण क्षमता पांच लाख यूनिट है, जबकि मारुति हरियाणा (गुड़गांव और मानेसर) और गुजरात में हर साल तकरीबन 15 लाख यूनिट बना रही है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!