मारुति ने फरवरी में अपना उत्पादन 5.38% घटाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2020 04:38 PM

maruti reduced its production by 5 38 in february

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी महीने में अपने उत्पादन में 5.38 प्रतिशत की कटौती की। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि माह के दौरान उसका उत्पादन 1,40,933 इकाई रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 1,48,959 इकाई...

नई दिल्लीः देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी महीने में अपने उत्पादन में 5.38 प्रतिशत की कटौती की। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि माह के दौरान उसका उत्पादन 1,40,933 इकाई रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 1,48,959 इकाई रहा था। कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसका कुल यात्री कारों का उत्पादन 1,40,370 इकाई रहा, जो फरवरी, 2019 में 1,47,550 इकाई रहा था। इस तरह कंपनी का यात्री कारों का उत्पादन 4.87 प्रतिशत कम रहा। माह के दौरान कंपनी ने अपनी मिनी कारों आल्टो, एस-प्रेसो का उत्पादन बढ़ाया। 

कंपनी की मिनी कारों का उत्पादन 5.16 प्रतिशत बढ़कर 29,676 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 28,221 इकाई रहा था। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट कारों वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल (टोयोटा द्वारा आपूर्ति की गई ग्लांजा) और डिजायर का उत्पादन 5.55 प्रतिशत घटाया। कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन घटकर 75,142 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 79,556 इकाई रहा था। 

कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसकी मध्यम आकार की सियाज का उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 2,950 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 2,729 इकाई रहा था। इसी तरह यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस का उत्पादन 7.9 प्रतिशत बढ़कर 21,737 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 20,146 इकाई रहा था। कंपनी की वैन ईको और ओमनी का उत्पादन 35.7 प्रतिशत घटकर 10,865 इकाई रह गया, जो फरवरी, 2019 में 16,898 इकाई रहा था। कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन 60 प्रतिशत घटकर 563 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 1,409 इकाई रहा था। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!