मारुति सुजुकी ने IIM बैंगलोर के साथ इनक्यूबेशन कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा की

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Feb, 2022 02:39 PM

maruti suzuki announces winners of incubation program with iim bangalore

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को स्टार्टअप के लिए अपने इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि विजेता स्टार्टअप - ''ट्रू असिस्टिव'', ''ईशिप्ज'' और ''हाइक्यूब वर्क्स'' हैं।

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को स्टार्टअप के लिए अपने इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि विजेता स्टार्टअप - 'ट्रू असिस्टिव', 'ईशिप्ज' और 'हाइक्यूब वर्क्स' हैं।

मारुति सुजुकी इनक्यूबेशन कार्यक्रम (एमएसआईपी) उद्योगों के लिए उपयोगी समाधान तैयार करने और कारोबार बढ़ाने में स्टार्टअप की मदद करता है। यह कार्यक्रम भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर के स्टार्टअप केंद्र एन एस राघवन उद्यमिता शिक्षण केंद्र (एनएसआरसीईएल) के साथ साझेदारी में संचालित किया जा रहा है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि गतिशीलता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एमएसआईपी के तहत हम ऊर्जावान स्टार्टअप को बढ़ावा देते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!