Maruti Suzuki की बिक्री में बड़ी गिरावट, अगस्त में 33% घटी कारों की सेल

Edited By Supreet Kaur,Updated: 01 Sep, 2019 03:19 PM

maruti suzuki sales 33 percent in august

देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इका...

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी।
PunjabKesari
मिनी कारों की सेल घटी
कंपनी की मिनी कारों आल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसदी घटकर 10,123 वाहन रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 23.9 फीसदी घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं।
PunjabKesari
निर्यात में भी गिरावट
कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 3.1 फीसदी बढ़कर 18,522 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,971 इकाई थी। अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 फीसदी घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!