मारुति की वाहन बिक्री साढ़े तीन फीसदी घटी

Edited By vasudha,Updated: 01 Mar, 2020 01:27 PM

maruti vehicle sales fell by three and a half percent

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री इस साल फरवरी में 3.6 फीसदी घटकर 1,34,150 इकाई रह गयी। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में देश में 1,39,100 वाहन बेचे थे...

बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री इस साल फरवरी में 3.6 फीसदी घटकर 1,34,150 इकाई रह गयी। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में देश में 1,39,100 वाहन बेचे थे। कंपनी ने आज बताया कि फरवरी में उसकी यात्री कारों की बिक्री 0.6 फीसदी घटकर 99,871 इकाई और वैनों की 22.9 प्रतिशत गिरकर 11,227 इकाई रह गयी हालाँकि उपयोगी वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 22,604 पर पहुँच गयी।

 

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी की बिक्री 79.5 इकाई घटकर 448 रह गयी। कारों में कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,828 इकाई रह गयी। इस श्रेणी में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस शामिल हैं। छोटी कारों की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 27,499 पर पहुँच गयी। इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं। फरवरी में मारुति ने दूसरी कंपनी के भी 2,699 वाहन बेचे। उसका कुल निर्यात 7.1 फीसदी बढ़कर 10,261 इकाई हो गया। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!