30 नए रेस्तरां खोलने की तैयारी में McDonald, 100 करोड़ रुपए करेगा निवेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 May, 2021 06:22 PM

mcdonald s to invest rs 100 crore in preparation for opening 30 new restaurants

देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां चलाने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपए के निवेश से इसी ब्रांड के तहत 30 दुकान और खोलने की योजना है। कंपनी की कुल बिक्री में करीब 50 प्रतिशत से अधिक योगदान...

बिजनेस डेस्कः देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां चलाने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपए के निवेश से इसी ब्रांड के तहत 30 दुकान और खोलने की योजना है। कंपनी की कुल बिक्री में करीब 50 प्रतिशत से अधिक योगदान डिलिवरी, पैक कराकर ले जाने जैसे माध्यमों का है। इन सबको देखते हुए वह चालू वित्त वर्ष में शुरूआती दो-तीन महीनों को छोड़कर वृद्धि को लेकर उत्साहित है। 

20-30 मैंकडोनाल्ड्स रेस्तरां खोलने 
वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष अमित जाटिया ने कहा, "हमारी चालू वित्त वर्ष में 20 से 30 मैंकडोनाल्ड्स रेस्तरां खोलने की योजना है। इसके लिए हम 100 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।'' पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने मैकडोनाल्ड्स के 5 रेस्तरां खोले थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट ने दूसरे सुविधाजनक माध्यमों (आर्डर कर मंगाना, पैक कराकर ले जाना आदि) ने बिक्री को बढ़ाया है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में वृद्धि को लेकर उत्साहित है। 

बदल रहा कारोबार का तरीका
जाटिया ने कहा, "कारोबार अब बदल रहा है और लोग सुविधा को तरजीह दे रहे हैं। सभी डिजिटल माध्यमों के उपयोग के बाद, हमने इस दूसरी लहर में मजबूती के साथ प्रवेश किया है। इस बार पहली कोविड-19 महामारी से काफी अंतर है और अब ग्राहक बाहर का खाना ऑर्डर कर रहे हैं, जो पिछले साल नहीं हुआ था। मैं वित्त वर्ष 2021-22 को लेकर काफी उत्साहित हूं, जाहिर तौर पर अगले 2-3 महीनों को इसमें शामिल नहीं कर रहा हूं।'' 

वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कुल बिक्री में स्टोर के जरिए बिक्री का 40 से 45 प्रतिशत योगदान रहा जबकि घर पर मंगाना या पैक कराकर ले जाने जैसे सुविधाजनक माध्यमों की हिस्सेदारी 55 से 60 प्रतिशत रही। कंपनी को 2020-21 की मार्च तिमाही में आय बढ़ने से घाटा कम होकर 6.45 करोड़ रुपए रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 25.26 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की परिचालन आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 357.58 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 336.65 करोड़ रुपए थी। फिलहाल वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की इकाई हार्डकैसल रेस्टुरेंट्स 42 शहरों में 305 मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां का परिचालन कर रही है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!