HDFC के साथ मर्जर में लगेगा 8-10 महीने का वक्तः एचडीएफसी बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Nov, 2022 02:31 PM

merger with hdfc will take 8 10 months hdfc bank

एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि एचडीएफसी बैंक को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर में अभी 8-10 महीने का वक्त और लगेगा। यह मर्जर अगले साल सितंबर में संपन्न हो सकता हैं। बता दें कि

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि एचडीएफसी बैंक को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर में अभी 8-10 महीने का वक्त और लगेगा। यह मर्जर अगले साल सितंबर में संपन्न हो सकता हैं। बता दें कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक की जनरल मीटिंग शुक्रवार को हुई। जिसमें अब तक भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में होने वाले 400 अरब डॉलर से ज्यादा के सबसे बड़े मर्जर पर शेयरधारकों की मंजूरी ली गई।

इसी साल 4 अप्रैल को इस मर्जर का ऐलान करते समय दोनों कंपनियों की तरफ से आए आधिकारिक बयान में कहा गया था कि इस मर्जर में 12-18 महीने का समय लगेगा।

कल हुई मीटिंग में एचडीएफसी बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशिधर जगदीशन ने कहा कि पिछले इतिहास और तौर-तरीकों पर नजर डालें तो हम कह सकते है कि अभी इस मर्जर में 8-10 महीने का समय और लगेगा।उन्होंने आगे कहा कि इस मर्जर के परिणामस्वरुप मर्जर के बाद बनी कंपनी के कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो में 0.20-0.30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस बढ़त में HDFC Ltd के हेल्दी कैपिटल एडिक्वेसी का योगदान होगा।

एचडीएफसी की मीटिंग में उसके चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि एचडीएफसी बैंक कुछ रेगुलेटरी मुद्दों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ बातचीत कर रहा है। इन मुद्दों में अनिवार्य कैश रिजर्व रेशियों और वैधानिक तरलता अनुपात से संबंधित पेंच शामिल है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!