शेयरों में MF का निवेश अप्रैल में 10,000 करोड़ रुपए, 5 माह का उच्चतम स्तर

Edited By ,Updated: 07 May, 2017 03:17 PM

mf investments in stocks hit 5 mnth high of rs 10k cr in april

खुदरा निवेशकों के लगातार समर्थन के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों की आेर से शेयरों में की गयी निवेश की शुद्ध राशि अप्रैल में लगभग 10,000 करोड़ रुपए रही।

नई दिल्लीः खुदरा निवेशकों के लगातार समर्थन के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों की आेर से शेयरों में की गयी निवेश की शुद्ध राशि अप्रैल में लगभग 10,000 करोड़ रुपए रही। यह एेसे फंडों में शेयरों की आेर से 5 का उच्चतम निवेश है। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने शेयरों में 51,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

म्यूचुअल फंड कंपनियां चालू वित्त वर्ष में अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि नए निवेशकों के समर्थन से इस उद्योग को रफ्तार मिलेगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने पिछले महीने शेयर बाजारों शुद्ध रूप से 9,918 करोड़ रुपए का निवेश किया। यह मार्च में किए गए 4,191 करोड़ रुपए के निवेश से कहीं अधिक है। यह नवंबर, 2016 के बाद किसी एक महीने में शेयरों में म्यूचुअल फंडों का सबसे ऊंचा निवेश है। उस महीने म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने शेयरों में 13,775 करोड़ रुपए लगाए थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!