जुलाई में MG Motor की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी, Hyundai की बिक्री में आई गिरावट

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Aug, 2020 03:51 PM

mg motor sales rose 40 percent in july

एमजी मोटर की खुदरा बिक्री जुलाई में 40 प्रतिशत बढ़ी एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जुलाई में 40 प्रतिशत बढ़कर 2,105 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,508 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया के निदेशक-बिक्री राकेश सिदाना ने कहा, ‘कुल...

नई दिल्ली: एमजी मोटर की खुदरा बिक्री जुलाई में 40 प्रतिशत बढ़ी एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जुलाई में 40 प्रतिशत बढ़कर 2,105 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,508 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया के निदेशक-बिक्री राकेश सिदाना ने कहा, ‘कुल बाजार माहौल विभिन्न चरणों में लॉकडाउन की वजह से अनिश्चित बना हुआ है। विशेषरूप से चेन्नई क्षेत्र से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है।’उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद जुलाई में उत्पादन जून के बराबर रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में स्थिति सुधरेगी।

PunjabKesari

हुंदै की बिक्री जुलाई में 28 प्रतिशत घटी
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 प्रतिशत घटकर 41,300 इकाई रह गई। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत घटकर 38,200 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2019 में 39,010 वाहन रही थी। इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 प्रतिशत घटकर 3,100 इकाई रह गया। पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में कुछ योगदान देने में सफल रही है। जुलाई में कंपनी की बिक्री में मुख्य रूप से नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई वेरना तथा कॉम्पैक्ट कारों इलिट आई10 तथा नियोस का योगदान रहा।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!