Microsoft के सह-संस्थापक पॉल एलन का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Edited By Supreet Kaur,Updated: 16 Oct, 2018 10:11 AM

microsoft co founder paul allen passed away suffering from cancer

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया। वह कैंसर (नॉन-होजकिंग लिम्फोमिया) से पीड़ित थे। एलन 65 साल के थे। पॉल एलन की कंपनी वल्कन इंक ने इस बारे में ट्वीट कर  जानकारी दी।

न्यूयॉर्कः माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया। वह कैंसर (नॉन-होजकिंग लिम्फोमिया) से पीड़ित थे। एलन 65 साल के थे। पॉल एलन की कंपनी वल्कन इंक ने इस बारे में ट्वीट कर  जानकारी दी।
 

सत्य नाडेला ने भी जताया दुख
पॉल जी. एलन की बहन जोडी एलन ने कहा, 'मेरा भाई हर स्तर पर एक अच्छा व्यक्ति था। अधिकांश लोग एलन को एक प्रौद्योगिकीविद और समाज-सेवी के रूप में जानते थे। हमारे लिए वह प्यारा भाई, चाचा और एक असाधारण दोस्त था।' पॉल एलन के निधन पर माइक्रोसॉफ्ट ने भी दुख जताया। कंपनी के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा, 'हमारी कंपनी, इंडस्ट्री और समुदाय के प्रति पॉल एलन का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने बेहतरीन आविष्कार किए, हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे।'

PunjabKesari

बिल गेट्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की
बता दें कि पॉल गार्डनर एलन का जन्म 21 जनवरी 1953 को अमेरिका के सिएटल में हुआ था। उन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माईक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। 2007 और 2008 में एलन को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की टाइम पत्रिका की सूची में शामिल किया गया था। उनके कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलते हैं। ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है।

PunjabKesari
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!