बैंक खातों में बनाए रखनी होगी न्यूनतम राशि, नहीं तो होगा जुर्माना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jun, 2018 06:50 PM

minimum amount to be maintained in accounts

बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है न्यूनतम मासिक राशि न रखने वालों पर बैंक भारी जुर्माना लगा सकते हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर ग्राहकों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है।

बिजनेस डेस्कः बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है न्यूनतम मासिक राशि न रखने वालों पर बैंक भारी जुर्माना लगा सकते हैं। एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर ग्राहकों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है। विभिन्न बैंकों की जुर्माना राशि अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए एसबीआई के मेट्रो शहरों के ग्राहकों को अपने खाते में 3000 रुपए प्रति माह न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा। इसी तरह दो अन्य प्रमुख बैंकों ने भी विभन्न न्यूनतम बैलेंस राशि निर्धारित की है।

जानें किस बैंक में कितना होना चाहिए बैलेंस

एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेट्रो, शहरी ब्रांचों के ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक राशि 3,000 जबकि अर्ध शहरी शाखाओं के लिए 2,000 और ग्रामीण शाखाओं के खातों के लिए 1000 रुपए निर्धारित की है।  

 

बैंक मेट्रो शहरी अर्ध शहरी ग्रामीण
एसबीआई MAB of Rs.3,000 MAB of Rs. 3,000  MAB of Rs. 2,000  MAB of Rs. 1,000
आईसीआईसीआई MAB of Rs. 10,000  MAB of Rs. 10,000  MAB of Rs. 5,000  MAB of Rs. 2,000 
एचडीएफसी MAB of Rs. 10,000  MAB of Rs. 10,000  MAB of Rs. 5,000  AQB of Rs. 2,500 or FD of Rs. 10,000 (minimum 1 year 1 day)

(स्रोत: एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक वेबसाइट्स)

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक की बैवसाइट के अनुसार मेट्रो और शहरी स्थानों में अपनी शाखाओं के लिए 10,000 रुपए, अर्द्ध शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपए प्रति माह निर्धारित की है। ग्रामीण शाखाओं के लिए बैंक ने न्यूनतम मासिक राशि 2,000 रुपए निर्धारित की है। 

PunjabKesari

एचडीएफसी बैंक
बैंक ने मेट्रो और शहरी शाखाओं में बचत खातें में मासिक न्यूनतम राशि 10,000 रुपए और अर्द्ध शहरी शाखाओं के लिए 5,000 रुपए निर्धारित की है।  एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक ने न्यूनतम मासिक बैलेंस ने रखने वालों पर अलग-अलग जुर्माना लगाया है।

PunjabKesari

जानें किस बैंक में कितना देना होगा जुर्मानाः

एसबीआई बैंक

मेट्रो और शहरी ब्रांचों में न्यूनतम मासिक राशि न रखने पर बैंक 10 से 15 रुपए जुर्माना कर सकता है जिसमें जीएसटी भी शामिल है। जुर्माने की राशि जरूरी राशि से कम होने पर अलग दर हो सकती है। उदाहरण के तौर पर अलग बैलेंस की राशि 50 फीसदी से कम हुई तो जुर्माने की दर 10 रुपए इसके साथ जीएसटी भी शामिल होगी। अर्ध शहरी ब्रांचों में 7.5 रुपए से लेकर 12 रुपए और जीएसटी भी होगी। ग्रामीण ब्रांचों में यह दर 5 रुपए से 10 रुपए और जीएसटी भी शामिल होगी।

PunjabKesari

आईसीआईसीआई बैंक
बैंक में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर जुर्माने की दर 100 रुपए और जरूरी बैलेंस से कम राशि होने पर 5 फीसदी जीएसटी शामिल होगा। बैंक की सभी मेट्रो, शहरी, अर्द्ध शहरी ब्रांचों में जुर्माने की राशि एक समान होगी।

एचडीएफसी बैंक
बैंक की जुर्माना राशि 150 रुपए के साथ अन्य टैक्स भी शामिल होंगे। ये जुर्माना मेट्रो और शहरी ब्रांचों में लिया जाएगा। इस बैंक में न्यूनतम राशि 7500 से 10,000 रुपए तक होगी। 5000 से 7500 के न्यूनतम बैलेंस से कम राशि पर जुर्माना राशि 300 रुपए के साथ अन्य टैक्सस होंगे। अर्द्ध शहरी ब्रांचों में यह राशि 150 इसके अन्य टैक्स होंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!