मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर एक अरब के पार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 May, 2018 10:02 AM

mobile subscriber base surpasses one billion

दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के अनुसार देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च महीने के आखिर में बढ़कर एक अरब से अधिक (1.035 अरब) हो गई। संगठन के बयान में कहा गया है कि इस संख्या में एयरसेल, जियो व एमटीएनएल के फरवरी 2017 तक के आंकड़े...

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के अनुसार देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च महीने के आखिर में बढ़कर एक अरब से अधिक (1.035 अरब) हो गई। संगठन के बयान में कहा गया है कि इस संख्या में एयरसेल, जियो व एमटीएनएल के फरवरी 2017 तक के आंकड़े शामिल हैं।

आलोच्य महीने में ग्राहकों की संख्या में कुल मिलाकर 2.187 करोड़ की वृद्धि हुई। इसके अनुसार ग्राहक संख्या के आधार पर भारती एयरटेल 30.49 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले नंबर पर है। मार्च महीने में उसे 84,02,064 नए ग्राहक मिले। इसी तरह 22.269 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन दूसरे स्थान पर रही। मार्च महीने में आइडिया सेल्यूलर को 91.4 लाख नए ग्राहक मिले और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 21.12 करोड़ हो गई।     


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!