एक्शन में मोदी सरकारः 4,300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त

Edited By Supreet Kaur,Updated: 28 Jun, 2018 11:26 AM

modi government in action benami propety of rs 4 300 crore seized

आयकर विभाग ने संशोधित बेनामी कानून के प्रवर्तन के बाद डेढ़ साल में 4,300 करोड़ रुपए मूल्य की 1,500 बेनामी संपत्तियां कुर्क की हैं। जयपुर, मुम्बई और भोपाल इस सूची में शीर्ष पर हैं और इनमें से प्रत्येक शहर में 200 परिसंपत्तियां कुर्क  की गई हैं।

बिजनेस डेस्कः आयकर विभाग ने संशोधित बेनामी कानून के प्रवर्तन के बाद डेढ़ साल में 4,300 करोड़ रुपए मूल्य की 1,500 बेनामी संपत्तियां कुर्क की हैं। जयपुर, मुम्बई और भोपाल इस सूची में शीर्ष पर हैं और इनमें से प्रत्येक शहर में 200 परिसंपत्तियां कुर्क  की गई हैं।

बड़े लोग हो सकते हैं शामिल
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक पटना में 30 और लखनऊ में 50 परिसंपत्तियां कुर्क  की गई हैं, वहीं कोलकाता, चंडीगढ़ और हैदराबाद में यह आंकड़ा क्रमश: 144, 110 और 100 का है। एक अधिकारी के मुताबिक संशोधित कानून के प्रवर्तन के बाद से ही विभाग ने बेनामी लेन-देन को चिन्हित करने की दिशा में काम किया है। करीब 1,500 से अधिक परिसंपत्तियां अब तक कुर्क की जा चुकी हैं। कई अन्य लोग निगरानी में हैं और जांच तथा सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इसके दायरे में सोने के कारोबारी, बैंकर, हवाला कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और राजनेता भी हैं।

जल्दी कार्रवाई चाहता है विभाग
इतनी बड़ी तादाद में मामले सामने आने के चलते विभाग ने बेनामी परिसंपत्ति लेन-देन अधिनियम के अधीन फास्ट ट्रैक आधार पर एक प्राधिकार का गठन किया है ताकि आदेश तेजी से पारित किए जा सकें। फिलहाल बेनामी मामलों से जुड़े निर्णय धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत गठित एक प्राधिकार करता है। परिसंपत्ति कुर्क  करने के एक साल के भीतर आदेश जारी करना होता है, नहीं तो वह स्वत: खारिज हो जाता है।

कहां कितनी कुर्क की गई सम्पत्तियां
 

शहर कुर्क सम्पत्तियां
जयपुर 200
मुम्बई 200
भोपाल 190
कोलकाता 144
चंडीगढ़ 110
हैदराबाद 100
बेंगलूर 90
चेन्नई 90
दिल्ली 90
पुणे 90
अहमदाबाद 89
लखनऊ 50
कोच्चि 40
पटना 30
कुल 1513


        
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!