खादी मंडप में मोदी जैकेट, मोदी कुर्ते की मांग, बिक्री 45% बढऩे की उम्मीद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Nov, 2018 05:59 PM

modi kurtas demand kharif hopes to increase 45 in khadi pavilion

प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में खादी मंडप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मंडप में खादी की ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ते’ की खूब मांग है। मंडप में खादी के कपड़ों से लेकर ग्रामीण उद्यमों में तैयार शहद,

नई दिल्लीः प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में खादी मंडप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मंडप में खादी की ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ते’ की खूब मांग है। मंडप में खादी के कपड़ों से लेकर ग्रामीण उद्यमों में तैयार शहद, तिलपट्टी और दूसरे उत्पाद भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। 38वें व्यापार मेले के हाल नंबर सात में खादी इंडिया का मंडप लगा है। इसमें खादी इंडिया के सूती और सिल्क खादी के जैकेट, कुर्ता-पजामा के अलावा ग्रामीण उद्यमों में तैयार कपड़े, दवा, शहद, चमड़े का सामान, मिठाई आदि तमाम उत्पादों के स्टाल लगे हैं। झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग ने भी मंडप में अपना स्टॉल लगाया है। आईआईटीएफ 2018 में झारखंड को फोकस राज्य बनाया गया है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि आईआईटीएफ 2018 में इस बार खादी मंडप में बिक्री काफी अच्छी है। ‘‘लोगों की खादी में रूचि बढ़ी है। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ खादी मंडप में हो रही है। इसको देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार व्यापार मेले में खादी कपड़ों की बिक्री में 45 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हासिल होगी।’’ सक्सेना ने बताया कि खादी में मोदी जैकेट अब तक सूती और रेशमी कपड़े में बेची जा रही थी अब ऊनी कपड़े में भी मोदी जैकेट को बाजार में उतारा गया है। कनाट प्लेस स्थित खादी आउटलेट में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को ऊनी मोदी जैकेट को पेश किया गया है। 

महात्मा गांधी की जन्मशती के 150वें वर्ष में खादी मंडप का महत्व और भी बढ़ जाता है। महात्मा गांधी का खादी से खास लगाव रहा है। खादी मंडप में प्रवेश करते ही सामने गांधी जी की मूर्ति लगाई गई है। दर्शकों के लिए यह स्थान गांधी जी की मूर्ति के साथ सेल्फी खींचने का आकर्षण भी बना हुआ है। सक्सेना ने बताया कि पिछले साल आईआईटीएफ में खादी इंडिया ने 1.86 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। ‘‘इस बार हालांकि, मेला छोटी जगह पर लगा है, इसमें कम स्टॉल हैं, इसके बावजूद हमें उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले आनुपातिक आधार पर खादी इंडिया की बिक्री में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।’’  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!