पहले से निर्मित घर खरीदने पर लोगों का अधिक जोर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 08 Oct, 2018 04:54 PM

more emphasis on purchasing a house already built

मकान खरीदने के इच्छुक लोग नई परियोजनाओं में निवेश की बजाय पहले से तैयार फ्लैट या छह महीने के भीतर पूरी होने वाली इकाई खरीदने पर जोर दे रहे हैं। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधर में लटकने के कारण...

नई दिल्लीः मकान खरीदने के इच्छुक लोग नई परियोजनाओं में निवेश की बजाय पहले से तैयार फ्लैट या छह महीने के भीतर पूरी होने वाली इकाई खरीदने पर जोर दे रहे हैं। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधर में लटकने के कारण लोगों का यह रूख नजर आ रहा है।

सम्पत्ति परामर्शदाता एनारॉक के एक मुताबिक ऑनलाइन सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 49 फीसदी लोगों ने पहले से तैयार फ्लैट खरीदने में रूचि दिखाई। वहीं 35 फीसदी लोगों ने ऐसी संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी जाहिर की जो अगले छह माह में पूरी हो जाएंगी। करीब 11 फीसदी लोगों ने एक साल के भीतर तैयार होने वाली संपत्तियों को खरीदने की इच्छा जाहिर की। वहीं केवल पांच फीसदी खरीदार नई परियोजनाओं में धन लगाना चाहते हैं। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में ये सर्वेक्षण किया गया। इसमें कुल 2,621 लोगों ने हिस्सा लिया।      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!