10 सरकारी बैंकों का होगा महाविलय, 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 31 Aug, 2019 05:11 PM

more than 3 lakh employees will be affected with bank merger

जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ाने और पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की तरफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने दस सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का ऐलान किया। मौजूदा समय में इन सभी 10 बैंकों में 308702 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस विलय के बाद...

बिजनेस डेस्कः जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ाने और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की तरफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने दस सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का ऐलान किया। मौजूदा समय में इन सभी 10 बैंकों में 308702 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस विलय के बाद इन कर्मचारियों पर भी असर पड़ना तय है।
PunjabKesari
कर्मचारियों पर असर

  • विलय के बाद जरूरत के अनुसार कर्मचारियों का ट्रांसफर होगा।
  • विलय होने वाले बैंकों के कर्मचारियों का PF खाता बदल जाएगा।
  • विलय होने वाले बैंकों के कर्मचारियों का पेंशन खाता बदल जाएगा।
  • जिन बैंकों का विलय होगा, उन पर नए बैंक के नियम लागू होंगे।
  • क्षेत्रीय आधार पर बैंक कर्मचारियों के अवकाश में बदलाव होगा।
  • यदि विलय के बाद नया बैंक अस्तित्व में आता है तो यह सभी बदलाव विलय होने वाले सभी बैंकों के कर्मचारियों पर लागू होंगे।

PunjabKesari
इन बैंकों का होगा विलय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बैंकों के विलय का ऐलान करते हुए कहा कि यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक का विलय होगा। दूसरी ओर केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का आपस में विलय होगा। तीसरा बड़ा विलय यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का होगा, जबकि इलाहाबाद बैंक के साथ इंडियन बैंक का विलय होगा।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!