मई में बिके 3 लाख से ज्यादा यात्री वाहन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2018 12:38 PM

more than 3 lakh passenger vehicles sold in may

अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे के साथ ही अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बनी सकारात्मक धारणा के दम पर मई महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 19.65 प्रतिशत बढ़कर 3,01,238 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 2,51,764 रहा था।

नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे के साथ ही अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बनी सकारात्मक धारणा के दम पर मई महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 19.65 प्रतिशत बढ़कर 3,01,238 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 2,51,764 रहा था।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने मई के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि यह महीना देश के वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहा है। सभी खंडों में अच्छी मजबूती देखी गई। यात्री वाहनों के अलावा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 43.06 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 51.97 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 9.19 प्रतिशत बढ़ी है। ओवरऑल वाहन बिक्री में 12.13 प्रतिशत का उछाल देखा गया। 

यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 19.64 प्रतिशत बढ़कर 1,99,497 इकाई और उपयोगी वाहनों की 17.53 प्रतिशत बढ़कर 82,086 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस खंड में वैनों की बिक्री भी 29.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,673 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने कहा, 'हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद करते हैं। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से अर्थव्यवस्था में और सुधार की आशा है। साथ ही चुनावी साल होने से सरकारी निवेश बढऩे और इससे वाहन उद्योग को गति मिलनी की संभावना है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!