340 से अधिक दवाइयों पर लगेगा बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा तैयारी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 04 Aug, 2018 10:08 AM

more than 340 medicines will be banned health ministry prepares

स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही 340 से ज्यादा दवाइयों को बैन करने जा रहा है। ये फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाइयां हैं जिससे सरकार एबॉट जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां समेत पीरामल, मैक्लिऑड्स, सिप्ला और ल्यूपिन जैसी घरेलू दवा निर्माता के अलावा भी कई...

बिजनेस डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही 340 से ज्यादा दवाइयों को बैन करने जा रहा है। ये फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाइयां हैं जिससे सरकार एबॉट जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां समेत पीरामल, मैक्लिऑड्स, सिप्ला और ल्यूपिन जैसी घरेलू दवा निर्माता के अलावा भी कई कंपनियां प्रभावित होंगीं। इसके लिए ये भी कहा जा रहा है कि इसके लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटाए जा सकते हैं।

PunjabKesari

इन दवाइयों पर लग सकती है पाबंदी
खबरों के मुताबिक लोगों के बीच आम हो चुके फेंसेडिल, सेरिडॉन और डी'कोल्ड टोटल जैसे कफ सिरप, दर्द निवारक और फ्लू की दवाइयों पर पाबंदी लग जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय जिन 343 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन मेडिसिन्स के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर पाबंदी लगाने की सोच रहा है, उसकी ड्राफ्ट लिस्ट ड्रग टेक्नॉलजी अडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) की सिफारिशों के आधार पर तैयार की गई है।

PunjabKesari

सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह आदेश 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल यह आदेश दिया था कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय को कारण सहित बताना होगा कि किन दवाइयों को पूरी तरह बैन कर रहा है या फिर रेग्युलेट और रेस्ट्रिक्ट कर रहा है। इससे दवा कंपनियों के बीच चली अनबन भी सामने आई है। पूरे मामले के जानकार अधिकारियों ने कहा कि अगले हफ्ते इसके बारे में अंतिम सुचना दी जाएगी।

PunjabKesari

क्या है एफडीसी? 
बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो या दो से अधिक सामग्रियों के मिश्रण के एक निश्चित खुराक का पैक फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) कहलाता है। ड्राफ्ट में पारासिटामोल+फेनिलेफ्राइन+कैफीन, क्लॉरफेनिरामाइन मैलिऐट+कोडाइन सिरप और पारासिटामोल+प्रॉपिफेनाजोन+कैफीन जैसे कॉम्बिनेशनों की एफडीसीज को शामिल किया गया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!