वंदे भारत मिशन के तहत 8.78 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे : विदेश मंत्रालय

Edited By Pardeep,Updated: 31 Jul, 2020 12:57 AM

more than 8 78 lakh indians returned home under vande bharat mission

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए सात मई से शुरू किए गए ‘वंदे भारत'' अभियान के तहत 8.78 लाख से अधिक

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए सात मई से शुरू किए गए ‘वंदे भारत' अभियान के तहत 8.78 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि वंदे भारत का पांचवां चरण एक अगस्त 2020 से शुरू होगा। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में 23 देशों से भारतीयों को लाने के लिये 792 उड़ानें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 692 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 घरेलू उड़ानें हैं। इन देशों में खाड़ी देश, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, बांग्लादेश, म्यामां, चीन, इजराइल, यूक्रेन और किर्गिस्तान शामिल हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 29 जुलाई तक 8,78,921 भारतीय नागरिक लौटे हैं। उन्होंने बताया कि वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के तहत अब तक 1,083 उड़ानें निर्धारित की जा चुकी हैं, जिनमें से 849 अंतराष्ट्रीय उड़ानें और 234 फीडर उड़ानें शामिल हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!