Moody ने कहा-2022 तक गतिविधियों के Pre-Covid लेवल पर नहीं लौटेंगी अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Mar, 2021 04:21 PM

most economies will not return to pre corona levels of activity by 2022

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody''s Investors Service) ने गुुरुवार को कहा कि covid-19 के कारण साख में आ रही गिरावट अल्पकालिक होगी लेकिन गतिविधियों के मामले में अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं 2022 तक महामारी से पहले के स्तर पर नहीं पहुंचेंगी। विश्व स्वास्थ्य...

बिजनेस डेस्क: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने गुुरुवार को कहा कि covid-19 के कारण साख में आ रही गिरावट अल्पकालिक होगी लेकिन गतिविधियों के मामले में अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं 2022 तक महामारी से पहले के स्तर पर नहीं पहुंचेंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले साल 11 मार्च को covid-19 को महामारी घोषित किया था। इसके बाद से पूरे साल के दौरान महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में व्यवधान डाला है। इसके साथ ही ऋण में गिरावट और भुगतान में चूक में तेजी आई है। मूडीज ने कोरोना वायरस पर एक वैश्विक रिपोर्ट में कहा कि covid-19 से उत्पन्न होने वाली ऋण साख चुनौतियां काफी हद तक हैं, लेकिन इसके अल्पकालिक रहने की संभावना है। जोखिम उन क्षेत्रों के लिए अधिक है, जिनकी सामान्य गतिविधियों पर भी पाबंदियां लगी हुई हैं।

 

मूडीज ने कहा कि 2022 तक अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं महामारी से पहले की गतिविधि के स्तर पर वापस नहीं आ पायएंगी। मूडीज ने कहा कि वह धीमी वैश्विक वापसी और व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण के आसपास अनिश्चितता सामान्य से बहुत अधिक रहने की उम्मीद करता है। उसने कहा कि महामारी के नरम होने के बाद नीतिगत कदमों से आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय बाजारों का समर्थन जारी रहेगा। मूडीज ने कहा कि नीति निर्माता लंबे समय तक और कुछ मामलों में कई वर्षों तक आर्थिक गतिविधियों का समर्थन करते रहेंगे। मूडीज को उम्मीद है कि इस वर्ष महामारी की व्यापकता और संक्रमण की संख्या धीरे-धीरे कम होगी, क्योंकि टीकाकरण में वृद्धि हो रही है। यह सरकारों को धीरे-धीरे लॉकडाउन संबंधी उपायों को कम करने की सुविधा देगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!