भारतीय रेलवे सेक्टर में दाखिल हो सकती है मदरसन सुमी

Edited By ,Updated: 28 Mar, 2017 05:21 PM

motherson sumi announces to buy pkc group

दिग्गज ऑटो कंपोनेंट कंपनी मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) ने सोमवार को बताया कि उसने फिनलैंड की वायरिंग हार्नेस फर्म पीकेसी ग्रुप पीएलसी को

नई दिल्लीः दिग्गज ऑटो कंपोनेंट कंपनी मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) ने सोमवार को बताया कि उसने फिनलैंड की वायरिंग हार्नेस फर्म पीकेसी ग्रुप पीएलसी को 4,150 करोड़ रुपए में खरीदने का सौदा पूरा कर लिया है। अब कंपनी भारत के रेलवे सेक्टर में दाखिल हो सकती है। 

कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज मित्तल ने कहा, 'इस डील से पहली बार रोलिंग स्टॉक सेगमेंट में हमारी मौजूदगी होगी। पीकेसी के पास ऐसे इंटरनैशनल क्लायंट्स हैं, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण कार्यक्रम में दिलचस्पी रखते हैं। इससे हमारे लिए भविष्य में इस सेगमेंट में उतरने का रास्ता खुल गया है।'

पीकेसी डील से एमएसएसएल को कमर्शल वीइकल्स के ग्लोबल वायरिंग हार्नेस बिजनैस में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। यह खास मार्कीट है। कंपनी के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, 'हमें यह बताकर खुशी हो रही है कि हमने पीकेसी ग्रुप में 93.75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस कंपनी की अमरीकी और यूरोपीय बाजार में अच्छी मौजूदगी है और इसकी योजना चीन में भी बिजनैस बढ़ाने की है। हम पहले ही कह चुके हैं कि इन मार्कीट्स पर ध्यान देकर हमारी कोशिश शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट करने की है।'

पीकेसी के पास रूस, लिथुआनिया, सर्बिया, पोलैंड, एस्टोनिया, फिनलैंड, चीन, अमरीका, ब्राजील और मेक्सिको में 20 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एमएसएसएल के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर जी एन गाबा ने बताया, 'पिछले वित्त वर्ष में वायरिंग हार्नेस बिजनस से जितनी आमदनी हुई थी, इस एक्विजिशन के बाद उसके दोगुना होने की उम्मीद है।' शुरूआती अनुमान के मुताबिक, 2016 में पीकेसी ग्रुप को 84.6 करोड़ डॉलर की आमदनी हुई थी।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!