पुराने दोपहिया के बाजार में फिर उतरी मोटोकॉर्प

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2018 05:54 PM

motocorp returns to the old two wheeler market

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पुरानी दोपहिया के बाजार में प्रवेश किया है। इसके तहत कंपनी पुरानी मोटरसाइकल व स्कूटर के बदले हीरो के नए वाहन की खरीद का विकल्प देगी।

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पुरानी दोपहिया के बाजार में प्रवेश किया है। इसके तहत कंपनी पुरानी मोटरसाइकल व स्कूटर के बदले हीरो के नए वाहन की खरीद का विकल्प देगी। पवन मुंजाल प्रवर्तित कंपनी कई साल पहले कराधान संबंधी मसलों के चलते इस क्षेत्र से बाहर निकल गई थी।

पिछले साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद कंपनी ने इस कारोबार पर दोबारा नजर डाली। पायलट परियोजना के तौर पर कंपनी ने हीरो श्योर ब्रांड के नाम से 100 शोरूम में पुरानी दोपहिया की पेशकश शुरू की है। कंपनी का पुराने दोपहिया का पिछला कारोबार भी इसी ब्रांड के नाम से चलता था लेकिन 90 के दशक की शुरूआत में यह बंद हो गया। हीरो मोटोकॉर्प के एक प्रवक्ता ने कहा, हीरो श्योर ग्राहकों को कंपनी की पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर अपने वाहन की सबसे अच्छी कीमत हासिल करने में मदद करता है। हीरो श्योर सुविधा के जरिए अभी हर महीने औसतन 5,000 वाहन बदले जा रहे हैं। 

फर्म ने कहा कि ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है और कंपनी की योजना देश के विभिन्न इलाकों में पुराने दोपहिया की बिक्री में तेजी से विस्तार करने की है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी (जो ट्रू वैल्यू के नाम से पुरानी कारों का नेटवर्क चलाती है) अदला-बदली के जरिए एक चौथाई नई बिक्री हासिल करती है। प्रवक्ता ने कहा, हमारे पास ग्राहकों का बड़ा आधार है, जिसमें कस्टमर रिलेशिनशिप मैनेजमेंट प्रोग्राम हीरो गुडलाइफ के 1 करोड़ से ज्यादा सक्रिय ग्राहक शामिल हैं। हीरो श्योर की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हम इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

कंपनी के बिक्री प्रमुख संजय भान ने कहा, कराधान के चलते हमें पहले पुराने दोपहिया की बिक्री में दिक्कत हुई थी, जिससे हमें इससे बाहर निकलना पड़ा। लेकिन जीएसटी आने के बाद माहौल अनुकूल हो गया है। हीरो ने जहां पुराने दोपहिया का कारोबार शुरू किया है उनमें तमिलनाडु व गुजरात शामिल हैं। भान ने कहा, तमिलनाडु ऐसा राज्य है जहां हम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और तमिलनाडु व गुजरात से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!