मुकेश अंबानी की RIL ने TCS को पछाड़ा, 7.43 लाख करोड़ हुई मार्केट कैप

Edited By Supreet Kaur,Updated: 31 Jul, 2018 01:59 PM

mukesh ambani ril overturns tcs 7 43 lakh crore market cap

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। कारोबार के दौरान आरआईएल का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है।

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। कारोबार के दौरान आरआईएल का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है।

PunjabKesari

TCS को पछाड़ा
मंगलवार के कारोबार के दौरान आरआईएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और शेयर का भाव 1175 रुपए पहुंच गया था। शेयर में बढ़ोत्तरी से कंपनी का मार्केट कैप करीब 16 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 7.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 7.28 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से टीसीएस पहले स्थान पर बनी हुई थी। कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयर में 0.70 फीसदी तक गिरावट रही। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 6 हजार करोड़ रुपए घटकर 7.39 लाख करोड़ रह गया।

PunjabKesari

AGM के बाद शेयर में 22 फीसदी तेजी
आरआईएल ने पिछले दिनों एजीएम के दौरान कुछ नए प्लान का ऐलान किया था। कंपनी ने हाल ही में 41वीं एजीएम में कई सेवाएं लॉन्च की है। रिलायंस की ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवा रिलायंस गीगा फायबर 15 अगस्त को पूरे देश में लॉन्च होगी। इसको एक साथ 1100 शहरों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जियो जल्द ही जियो फोन 2 लॉन्च करेगा। आरआईएल का शेयर 5 जुलाई को जहां 965 रुपए के भाव पर था, वह 31 जुलाई को 1174 रुपए के भाव पर पहुंच गया। 12 जुलाई को 1086 रुपए के भाव पर पहुंच गया। यानी एजीएम के बाद शेयर में करीब 22 फीसदी तेजी आई है।

PunjabKesari  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!