नए साल में मुकेश अंबानी को सबसे बड़ा झटका, छिना सबसे अमीर होने का ताज

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jan, 2019 05:59 AM

mukesh ambani s biggest shock crowned to be the richest person

भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी अनगिनत संपत्ति के मालिक हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक उनकी नैट वर्थ 44.3 बिलियन डॉलर या 3 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और दुनिया के अरबपतियों की सूची में...

नई दिल्ली: भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी अनगिनत संपत्ति के मालिक हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक उनकी नैट वर्थ 44.3 बिलियन डॉलर या 3 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं और दुनिया के अरबपतियों की सूची में 12वें नंबर पर आते हैं लेकिन अगर बात नकद दौलत की जाए तो मुकेश अंबानी देश के दूसरे अरबपतियों से बहुत पीछे हैं। मुकेश अंबानी चौथे स्थान पर आते हैं। 

मुकेश अंबानी से आगे निकले ये अरबपति
नकद दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से आगे हैं विप्रो के अजीम प्रेमजी। बीते 3 सालों से अजीम प्रेमजी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ कर रखा हुआ है। इन 3 सालों में अजीम प्रेमजी ने 10,115 करोड़ रुपए की नकद कमाई की है। अजीम प्रेमजी के अलावा भी कई और बिजनैसमैन हैं जो मुकेश अंबानी से आगे हैं। वेदांता के अनिल अग्रवाल 9159 करोड़ की नकद कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं एच.सी.एल. टैक्नोलॉजी के शिव नाडर 6492 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बीते 3 सालों में इन अरबपतियों ने इक्विटी डिवीडैंड और शेयर बायबैक के जरिए 20 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

चौथे नंबर पर हैं मुकेश अंबानी
कमाई के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं मुकेश अंबानी। भले ही मुकेश अंबानी नकद दौलत के मामले में पीछे हों लेकिन संपत्ति के मामले में देश के हर बिजनैसमैन से कई आगे हैं। आंकड़े बताते हैं कि मुकेश अंबानी की संपत्ति भारत की कुल जी.डी.पी. का 1.6 फ ीसदी है। इतना ही नहीं, दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 0.9 फीसदी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!