US-ईरान के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट, मुकेश अंबानी के डूबे 9333 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jan, 2020 12:01 PM

mukesh ambani s submerged rs 9333 crore due to huge in stock market

अमेरिका-ईरान के बीच गहराते तनाव के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिरा। इस वजह से बीएसई सेंसेक्स में 788 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से आम निवेशकों को तो नुकसान हआ ही, साथ ही देश के सबसे धनाढ्य

मुंबई: अमेरिका-ईरान के बीच गहराते तनाव के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिरा। इस वजह से बीएसई सेंसेक्स में 788 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से आम निवेशकों को तो नुकसान हआ ही, साथ ही देश के सबसे धनाढ्य कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी को एक दिन में ही 9333 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) का भारी भरकम नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

राकेश झुनझुनवाला को भी भारी नुकसान
मुकेश के अलावा शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भी सोमवार को महज एक ही दिन में लगभग 136 करोड़ रुपए (1.9 अरब डॉलर) की चपत लगी है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम एशि‍या में संकट के असर से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में नजर आया था। सोमवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लुढ़ककर चार महीने के निचले स्तर 40613 तक चले गया था। निफ्टी 12 हजार से नीचे गोता लगा चुका था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 787.98 अंक यानी लगभग 1.90% फिसलकर 40,676.63 पर बंद हुआ।

PunjabKesari

इसकी वजह से भारत के कई दिग्गज उद्योगपतियों-कारोबारियों के पर्सनल वेल्थ में भी जबरदस्त गिरावट आई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियरी इंडेक्स के मुताबिक RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 2.2 फीसदी यानी 1.3 अरब डॉलर (करीब 9333 करोड़ रुपए) की गिरावट आ गई है। उनकी कुल संपत्ति घटकर 57.6 अरब डॉलर रह गया। इसी प्रकार दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की निजी संपदा में 0.75 फीसदी यानी 1.9 करोड़ डॉलर (करीब 136 करोड़ रुपए) की गिरावट आई है।

PunjabKesari

क्यों हुआ अंतरराष्ट्रीय तनाव
शुक्रवार को अमेरिका द्वारा इराक के एक एयरपोर्ट पर हुए हमले से ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर मारे गए हैं। इसके बाद अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!