इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में मुकेश अंबानी ने कहा- Jio जल्द शुरू करेगी ड्रोन पैट्रोल सेवा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 25 Oct, 2018 02:50 PM

mukesh ambani said jio will start soon drone patrol service

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 की शुरुआत नई दिल्ली में हो चुकी है। 25-27 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर कर रहे हैं। इसमें टेलिकॉम इंडस्ट्री के सामने आने वाले गंभीर ...

बिजनेस डेस्कः  इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 की शुरुआत नई दिल्ली में हो चुकी है। 25-27 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर कर रहे हैं। इसमें टेलिकॉम इंडस्ट्री के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, रविशंकर प्रसाद और नितिन गडकरी समेत कई लोग शामिल होंगे।

PunjabKesari

जल्द शुरू करेगी ड्रोन पेट्रोल सेवा
इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 2020 तक भारत पूरी तरह से 4जी होगा। अंबानी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बन गया है। साथ ही, रिलायंस जियो जल्द ही देश में ड्रोन पेट्रोल सेवा शुरू करने जा रही है। जियो की तरफ से 5जी का लाइव डेमो भी दिया गया। ड्रोन पेट्रोल 5जी से चलेगा। जियो के मुताबिक, आने वाले दिनो में 5जी के जरिए देश में पब्लिक सर्विस को ड्रोन से जोड़ा जाएगा। इसके तहत किसी आपात स्थिति में अगर आप ड्रोन ऐप पर क्लिक करेंगे तो तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी। यह सेवा 24 घंटे सातों दिन की होगी।

PunjabKesari

डाटा सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत डाटा सुरक्षा कानून को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि देश डिजिटलीकरण के पक्ष में है, लेकिन डाटा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं इंटरनेट के विस्तार का भी उल्लेख किया। प्रसाद ने कहा, "भारत की मोबाइल की कहानी की गूंज दुनिया भर में फैल रही है।" मंत्री ने कहा कि भारतीय स्थानीय भाषाओं में अधिक से अधिक सामग्री चाहते हैं और स्थानीय भाषाओं पर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

PunjabKesari

दूरसंचार क्षेत्र पर सिगरेट उद्योग की तरह बहुत अधिक कर
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पर सिगरेट उद्योग की तरह बहुत अधिक कर है और इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत है। मित्तल ने कहा कि पूर्व की दूरसंचार नीति की तरह राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) में स्पष्ट तौर पर यह माना गया है कि सरकार का राजस्व बढ़ाना ही इसका लक्ष्य नहीं है। मित्तल ने कहा, "पिछली नीति में भी और एनडीसीपी में भी शामिल व्यापक उद्देश्य में यह बात निहित है कि सरकार का राजस्व बढ़ाना ही कोई लक्ष्य नहीं है।" उन्होंने कहा कि सिगरेट उद्योग की तरह दूरसंचार उद्योग पर भी बहुत अधिक कर रखा गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!