रिकॉर्ड कमाई के बाद मुकेश अंबानी को बड़ा झटका, डूब गए 30 हजार करोड़ रुपए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Oct, 2018 10:37 AM

mukesh ambani suffered a major loss after the record earning

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो दिन पहले ही जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। लेकिन महज 48 घंटे में ही कंपनी की मार्केट वैल्यु में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की कमी आ गई क्योंकि शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में...

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो दिन पहले ही जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। लेकिन महज 48 घंटे में ही कंपनी की मार्केट वैल्यु में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की कमी आ गई क्योंकि शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

PunjabKesari

मार्केट वैल्यू में गिरावट
शुक्रवार को आरआईएल के स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ लगभग 1102 रुपए पर आ गया। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 7.28 लाख करोड़ रुपए से घटकर 6.98 लाख करोड़ रुपए पर आ गई। इस प्रकार कुछ ही घंटों में कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 30 हजार करोड़ रुपए घट गई।

PunjabKesari

कंपनी को हुआ था रिकॉर्ड प्रॉफिट
रिलायंस ने दो दिन पहले यानी बुधवार को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस अवधि में कंपनी ने 18 फीसदी की ग्रोथ के साथ 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था, जो उसका रिकॉर्ड प्रॉफिट था। कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा अपने पेट्रोकेमिकल बिजनेस और रिटेल बिजनेस से हुआ था। हालांकि उसकी टेलिकॉम इकाई जियो के प्रॉफिट में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!