धीरूभाई के जन्मदिन पर इस कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, दमानी के साथ होगा मुकाबला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Dec, 2022 04:55 PM

mukesh ambani will buy this company on dhirubhai s birthday

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन यानी 28 दिसंबर को एक नई कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहे हैं। यह अधिग्रहण होगा जर्मन रिटेलर मैट्रो एजी कैश एंड कैरी का।

बिजनेस डेस्कः एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन यानी 28 दिसंबर को एक नई कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहे हैं। यह अधिग्रहण होगा जर्मन रिटेलर मैट्रो एजी कैश एंड कैरी का।

4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की यह डील लगभग फाइनल हो चुकी है। मुकेश अंबानी मैट्रो के 31 स्टोर्स को मल्टी ब्रांड रिटेल चेन बनाने का विचार कर रहे हैं। इस टेकओवर के साथ मुकेश अंबानी एक और नई जंग का आगाज कर देंगे। मैट्रो कैश एंड कैरी के एक्विजिशन के साथ मुकेश अंबानी का सीधा मुकाबला राधाकिशन दमानी के रिटेल चेन डीमार्ट और हाईपर मार्कीट से होना तय है।

रिलायंस के कब्जे में क्या आएगा?

जानकारों की मानें तो रिलायंस लगभग 500 मिलियन यूरो (4,060 करोड़ रुपए) की अनुमानित डील में मैट्रो की भारत यूनिट का अधिग्रहण करेगी, जिसमें देश में मैट्रो कैश एंड कैरी के स्वामित्व वाले 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सैंटर्स, लैंड बैंक्स और अन्य एसैट्स शामिल हैं। इससे देश के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल को बी2बी सेगमैंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!