रोजगार पर गडकरी बोले, मेरे विभागों ने एक करोड़ युवाओं को दी नौकरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2018 06:52 PM

my departments gave employment to 1 crore youths gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है। गडकरी ने कहा कि उनके अधीन आने वाले विभागों ने मई 2014 में राजग सरकार आने के बाद से एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है।

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है। गडकरी ने कहा कि उनके अधीन आने वाले विभागों ने मई 2014 में राजग सरकार आने के बाद से एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है।

गडकरी के पास सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, पोत परिवहन और नदी विकास एवं गंगा संरक्षण जैसे अहम मंत्रालय हैं। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है कि उनकी सरकार ने लाखों नौकरियां पैदा की हैं, वह बिल्कुल सही है। हमारे पीएम के नेतृत्व में हमारी सरकार के बनने के बाद मेरे विभागों ने 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं के ठेके दिए हैं और इसे प्रमाणित करने के लिए मेरे पास आंकड़े हैं।

राजमार्ग, पोत परिवहन, बंदरगाह, अंतर्देशीय जलमार्ग और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में यह हुआ है। विपक्षी दल रोजगार के मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागों ने बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं। मेरे अधीन आने वाले विभागों ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है। पिछले 4 वर्षों में रोजगार सृजन की दर बढ़ी है। 

गडकरी कहा कि जब कभी भी 1,000 करोड़ रुपए का निवेश होता है तो '50 हजार से एक लाख' प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजित होता है। सड़क एवं भवन निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों का विनिर्माण दोगुना हो गया है, सीमेंट उद्योग भी बढ़ रहा है। इसलिए कोई भी कह सकता है कि इन विभागों से जुड़े उद्योग बढ़ रहे हैं और इंजीनियरों, मजदूरों, ट्रक चालकों जैसे कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!