इंफोसिस के नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, RBI से तनातनी पर रखी राय

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2018 06:44 PM

narayan murthy of info praised modi s government opinion on rbi interference

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम पद पर देखने की उम्मीद रखने वालों में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी शामिल हो गए हैं। नारायण मूर्ति ने पीएम मोदी की उनके द्वारा किए गए कामों और बदलावों की तारीफ की है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम पद पर देखने की उम्मीद रखने वालों में इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी शामिल हो गए हैं। नारायण मूर्ति ने पीएम मोदी की उनके द्वारा किए गए कामों और बदलावों की तारीफ की है। मूर्ति ने जीएसटी, देश की इकॉनमी को तेजी के बढ़ाने के लिए तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ उनकी पूरी कैबिनेट की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि भ्रष्टाचार भी काफी हद तक कम हुआ है।

PunjabKesari

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मूर्ति ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत आर्थिक प्रगति वाली सरकार को ली़ड कर रहे हैं।' जीएसटी और दिवालियापन कानून सहित प्रमुख सुधारों पर मूर्ति ने कहा, ''हम हर चीज के लिए के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं, यह नौकरशाही का काम है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते आर्थिक विकास और अनुशासन पर ध्यान देना अच्छी बात है। इकॉनमी के लिए कंटीन्यूटी भी अच्छा है।

PunjabKesari

इंफोसिस के संस्थापक ने सरकार द्वारा विकास के बजाए स्टेच्यू और मंदिर पर कहा, यह उनके लिए चिंता की बात नहीं है। बीते दिनों मोदी सरकार और आरबीआई के बीच हुई तनातनी पर भी नारायण मूर्ति ने अपनी राय रखी। मूर्ति ने कहा कि आरबीआई और सरकार दोनों ही काम कर रहे हैं और दोनों ही इसका समाधान निकाल लेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि बीते दिनों ही सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विभिन्न मुद्दों पर जारी खींचतान के बीच गवर्नर उर्जित पटेल के पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की बात सामने आई थी। इस मुद्दे पर सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा था कि शुक्रवार को पटेल दिल्ली में थे और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!