जेट एयरवेज में 10% से भी कम होगी नरेश गोयल की हिस्सेदारी, बैंकों ने ड्राफ्ट एग्रीमेंट में रखी शर्त

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2019 06:55 PM

naresh goyal s share will be less than 10 in jet airways

घाटे में चल रही एयरलाइन जेट एयरवेज के बोर्ड से कंपनी के संस्थापक व प्रमोटर नरेश गोयल व पत्नी अनिता गोयल ने इसी हफ्ते इस्तीफा दिया है। इस बीच बैंकों ने ड्राफ्ट एग्रीमेंट में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाने की शर्त रख दी है।

नई दिल्लीः घाटे में चल रही एयरलाइन जेट एयरवेज के बोर्ड से कंपनी के संस्थापक व प्रमोटर नरेश गोयल व पत्नी अनिता गोयल ने इसी हफ्ते इस्तीफा दिया है। इस बीच बैंकों ने ड्राफ्ट एग्रीमेंट में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाने की शर्त रख दी है। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तकों को हिस्‍सेदारी 10 फीसदी से भी कम पर ले जाने की बात माननी होगी। साथ ही जेट एयरवेज के नए खरीदार की डील में अड़ंगा नहीं लगाने की शर्त रखी है।

नए खरीदार को मिलेगा 60% हिस्सा
सूत्रों ने बताया कि ड्राफ्ट में नए खरीदार के पास 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी का विकल्प रखा गया है। हालांकि गोयल की मंशा है कि जेट के लिए ऐसा खरीदार आए, जिससे बोर्ड सीट बची रहे।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि 8400 करोड़ रुपए के लोन के कुछ हिस्से की रीस्ट्रक्चरिंग का ऑप्शन भी रखा गया है। लोन का अहम हिस्सा कैश में, बाकी बचे लोन की रीस्ट्रक्चरिंग की जाएगी। इसके साथ ही बैंक नए खरीदार को एयरलाइन चलाने के लिए पूंजी भी देंगे। बैंक जेट एयरवेज के लोन पर हेयरकट नहीं लेना चाहते हैं।

PunjabKesari

जल्द शुरू होगी समाधान योजना
इससे पहले खबर आई थी कि जेट एयरवेज के लिए कर्जदाताओं द्वारा प्रस्तावित समाधान योजना जल्द शुरू होगी और जून में समाप्त होने वाली तिमाही तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की फाइलिंग में कहा था कि समाधान योजना के तहत कर्जदाता जेट एयरवेज को 1,500 करोड़ रुपए की तत्काल अंतरिम वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। फंसी हुई नकदी निकालने के लिए कंपनी भुगतान की मध्यवर्ती संस्थाओं को भी लगाएगी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!