19वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए कितनी है आपके शहर में तेल की कीमतें

Edited By Anil dev,Updated: 23 Nov, 2021 10:55 AM

national news punjab kesari delhi petrol diesel price

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कल करीब एक फीसदी की तेजी आने के बावजूद आज लगातार 19 वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कल करीब एक फीसदी की तेजी आने के बावजूद आज लगातार 19 वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी।

 इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन में फिर से बदलाव के संकेत दिये जाने के बाद कल कारोबार के दौरान कच्चे तेल में एक फीसद तक की बढोतरी हुयी थी। कल कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड 0.81 डॉलर की बढ़त के साथ 79.70 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.65 डॉलर चढ़कर 76.75 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था।

 घरेलू बाजार में मंगलवार को 19 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 


शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 104.01 रुपए और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.42 रुपए पति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए पति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 107.04 रुपए और डीजल 90.69 रुपए पति लीटर

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!