एक साल में EPFO से जुड़े करीब एक करोड़ कर्मचारी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 26 Oct, 2018 12:22 PM

nearly one crore employees connected with epfo in a year

देश में गत एक वर्ष के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से करीब डेढ़ करोड़ और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से करीब सात लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट में सितंबर 2017 से...

नई दिल्लीः देश में गत एक वर्ष के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से करीब डेढ़ करोड़ और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से करीब सात लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट में सितंबर 2017 से अगस्त 2018 की अवधि के दौरान ईपीएफओ, एनपीएएस और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के आंकड़े हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, ईपीएफओ से इस अवधि में कुल 1,45,63,864 कर्मचारी जुड़े। इसमें से 1,10,973 कर्मचारियों की उम्र 18 साल से कम है। कुल 35,26,845 कर्मचारी 18 से 21 साल की उम्र के बीच के, 38,73,487 कर्मचारी 22 से 25 साल की उम्र के, 18,65,577 कर्मचारी 26 से 28 साल की उम्र के, 25,75,049 कर्मचारी 29 से 35 साल की उम्र के और 26,11,933 कर्मचारी 35 साल से अधिक उम्र हैं। इस अवधि में 90,97,130 कर्मचारियों ने ईपीएफओ में योगदान बंद किया जबकि 18,55,027 कर्मचारी ऐसे रहे जिन्होंने योगदान फिर से शुरू किया। इस अवधि में एनपीएस से 6,89,385 नए कर्मचारी जुड़े। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!