बजट में स्टार्टअप के लिए वित्त पोषण बढ़ाने की जरूरत: विशेषज्ञ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2019 05:57 PM

need to increase funding for startup in budget experts

आगामी आम बजट से पहले कंपनियों ने स्टार्ट अप के लिए वित्त पोषण और विनिर्माण क्षेत्र की मदद के लिए प्रोत्साहन आधारित कर्ज सुविधा जैसे उपायों पर जोर दिया है। धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों को लेकर उद्योग की बढ़ी उम्मीदों के बीच वित्त...

नई दिल्लीः आगामी आम बजट से पहले कंपनियों ने स्टार्ट अप के लिए वित्त पोषण और विनिर्माण क्षेत्र की मदद के लिए प्रोत्साहन आधारित कर्ज सुविधा जैसे उपायों पर जोर दिया है। धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों को लेकर उद्योग की बढ़ी उम्मीदों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सप्ताह शुक्रवार को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। 

सिगमा वेंचर्स के प्रबंध भागीदार और सह-संस्थापक एन भूषण ने कहा कि स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए शुरूआती पूंजी और इक्विटी वित्त पोषण के लिए सुविधा बढ़ाने, विनिर्माण क्षेत्र को गति देने के लिए सरलीकृत और प्रोत्साहन आधारित कर्ज सुविधाएं नीति निर्माताओं के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल होनी चाहिए। भूषण ने कहा, ‘‘इससे नवप्रवर्तन और उद्यमिता को गति मिलेगी।'' 

अमेजन समर्थित टोन टैग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा सह-संस्थापक कुमार अभिषेक ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया योजना से आसान लाइसेंस मंजूरी, कर में कटौती तथा न्यूनतम नियामकीय हस्तक्षेप के रूप में निश्चित रूप से स्टार्ट को कई लाभ मिले हैं, पर इसके बावजूद कई सुधारात्मक नीतियों की जरूरत है। इंडिफी टेक्नोलॉजीज के सीईओ और सह-संस्थापक आलोक मित्तल ने कहा कि एमएसएमई के लिए आसान कर्ज सुविधा आर्थिक वृद्धि को गति देने तथा रोजगार सृजन के लिहाज से जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में ठोस कदमों को स्पष्ट किया जाएगा। इसके साथ ही फिनटेक कंपनियों को भी अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!