यौन उत्पीड़न के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत: एयर इंडिया सीएमडी

Edited By Pardeep,Updated: 16 May, 2019 10:30 PM

need to take strictest action on the accused of sexual harassment air india cmd

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयरलाइन में समय समय पर सामने आने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए इनेक आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। लोहानी ने एयरलाइन के कर्मचारियों...

नई दिल्लीः एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयरलाइन में समय समय पर सामने आने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए इनेक आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। लोहानी ने एयरलाइन के कर्मचारियों को दिए संदेश में कहा कि यह शर्मनाक है कि एयर इंडिया में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते है। हमें इस तरह की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
PunjabKesari
बुधवार को राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा था कि उसने एक महिला पायलट द्वारा कमांडर के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की है। पायलट द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कथित रूप से यह घटना हैदराबाद में पांच मई को हुई। यह घटना महिला पायलट को कमांडर द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने के दौरान हुई।
PunjabKesari
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था, ‘‘जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तुरंत उच्चस्तरीय समिति गठित की जो इसकी जांच करेगी।'' अपनी शिकायत में महिला पायलट ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षण देने वाले कमांडर ने हैदराबाद में प्रशिक्षण के बाद रेस्त्रां में रात के भोजन के समय उससे आपत्तिजनक बातें की।‘‘कमांडर की बातों और व्यवहार से मुझे गहरा सदमा पहुंचा। मैं काफी असहज, डरी हुई और अपमानित महसूस कर रही थी।''

महिला पायलट ने कहा कि उन्होंने नैतिक दायित्व समझते हुए मामले की शिकायत एयरलाइन में करना उचित समझा ताकि इस तरह का व्यवहार भविष्य में किसी और के साथ नहीं दोहराया जाये।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!