भारतीय किसानों और यूएई के खाद्य उद्योग के बीच अंतर कम करने वाले नए ई-मार्केट मंच की शुरुआत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Aug, 2020 04:50 PM

new e market platform launched to bridge the gap between indian farmers

यूएई ने एग्रीयोटा नाम से एक नए प्रौद्योगिकी आधारित कृषि जिंस कारोबार और ई-मार्केट मंच की शुरुआत की है, जो लाखों भारतीय किसानों और खाड़ी देश के खाद्य उद्योग के बीच अंतर को कम करेगा। दुबई के मुक्त-क्षेत्र दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर

दुबईः यूएई ने एग्रीयोटा नाम से एक नए प्रौद्योगिकी आधारित कृषि जिंस कारोबार और ई-मार्केट मंच की शुरुआत की है, जो लाखों भारतीय किसानों और खाड़ी देश के खाद्य उद्योग के बीच अंतर को कम करेगा। दुबई के मुक्त-क्षेत्र दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) और जिंस व्यापार और उद्यम पर दुबई सरकार के प्राधिकरण द्वारा इस सप्ताह शुरू की गई इस पहल के तहत लाखों भारतीय किसानों को यूएई के पूरे खाद्य उद्योग से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा। इसमें खाद्य प्रसंस्करण कंपनियां, कारोबारी और थोक विक्रेता शामिल हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि एग्रीयोटा ई-मार्केटप्लेस मंच के जरिए किसान बिचौलियों को दरकिनार करते हुए आपूर्ति श्रृंखला का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे, जिससे सभी हितधारकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस में पूरी पारदर्शिता होगी और धन के सुरक्षित लेनदेन की गारंटी मिलेगी। 

डीएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि मंच से भारत के लाखों किसानों को फायदा होगा और साथ ही संयुक्त अरब अमीरात को खाद्य सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि एग्रीयोटा जैसी पहल के जरिए यूएई को वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक में अग्रणी स्थान पाने में मदद मिलेगी। शुरुआत में इस मंच के जरिए अनाज, दलहन, तिलहन, फल, सब्जियां और मसालों की पेशकश की जाएगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!