रेंटल प्रॉपर्टी पर आ रहा नया कानून, किराएदारों को मिलेगी बड़ी राहत!

Edited By Supreet Kaur,Updated: 11 Jul, 2019 12:51 PM

new law for rental property

अगर आप आने वाले दिनों में घर या दुकान किराए पर लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार मकान-दुकान किराए पर लेने-देने के लिए मॉडल कानून बनाने की तैयारी कर रही है, जो अब अंतिम चरण में है। सरकार का इरादा अगस्त में...

बिजनेस डेस्कः अगर आप आने वाले दिनों में घर या दुकान किराए पर लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार मकान-दुकान किराए पर लेने-देने के लिए मॉडल कानून बनाने की तैयारी कर रही है, जो अब अंतिम चरण में है। सरकार का इरादा अगस्त में इस पर कैबिनेट से मंजूरी लेने का है।
PunjabKesari
कैबिनेट से लेनी होगी मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अधिनियम को तैयार करने के लिए मंत्रियों का समूह (जीओएम) बनाया गया है, जो काफी तेजी से काम कर रहा है। इसे अंतिम रुप देने के लिए मंत्रियों के समूह की 2 बैठकें भी हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में इस एक्ट को लेकर आखिरी व अहम बैठक होगी, जिसके बाद अगस्त में यह एक्ट मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश कर दिया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि सरकार रेंटल हाउसिंग के बारे में आदर्श किराया कानून बनाएगी। उन्‍होंने कहा कि रेंटल हाउसिंग से जुड़े मौजूदा कानून पुराने हैं और वे संपत्ति मालिक और किराएदार की दिक्कतों को दूर करने में असमर्थ हैं।
PunjabKesari
क्यों खास होगा नया कानून

  • नए कानून के तहत मकान मालिक 3 महीने के किराए से ज्यादा सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं ले सकेगा।
  • मकान खाली करने की सूरत में 1 महीन में सिक्योरिटी वापस करनी होगी।
  • मकान मालिक मकान के नवीनीकरण के बाद किराया बढ़ा सकता है।
  • मकान मालिक को मकान में आने के 1 दिन पहले नोटिस देना होगा।
  • झगड़े की स्थिति में कोर्ट की बजाय स्पेशल किराया ट्रायबूनल बनाए जाएंगे।
  • किराएदार मकान को आगे किराए पर नहीं दे सकता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!