GST के नए रेट आज से लागूः TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन 8% तक होंगे सस्ते

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Jul, 2018 10:54 AM

new rates of gst apply today tv refrigerator will be cheap

गुड्स एंड सर्वि‍स टैक्‍स (जीएसटी) के नए टैक्‍स रेट 27 जुलाई यानी आज से लागू हो गए हैं। सरकार ने पिछले हफ्ते कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया था। इससे इन सामानों पर टैक्स काफी कम हो गया। ऐसे में अगर...

बिजनेस डेस्कः गुड्स एंड सर्वि‍स टैक्‍स (जीएसटी) के नए टैक्‍स रेट 27 जुलाई यानी आज से लागू हो गए हैं। सरकार ने पिछले हफ्ते कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया था। इससे इन सामानों पर टैक्स काफी कम हो गया। ऐसे में अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट खरीदने जा रहे हैं तो जीएसटी टैक्‍स की नई लि‍स्‍ट को ध्‍यान में रखते हुए खरीददारी करें।

PunjabKesari

ये कंपनियां घटाएंगी दाम
एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, वर्लपूल, गोदरेज जैसी कंपनियों ने टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, किचन अप्लायंसेज और इलेक्ट्रिक पर्सनल गैजेट्स के दाम में जीएसटी की दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को देने के लिए 7.8-9 फीसदी तक की कटौती की तैयारी की है। जानकारी के मुाबिक एलजी ने 8-9 फीसदी जबकि सैमसंग और गोदरेज ने टैक्स कट वाले सभी प्रॉडक्ट्स के दाम में 7.81 फीसदी की कटौती करेंगी। पैनासोनिक अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत 7-8 फीसदी घटाने जा रही है।

PunjabKesari

इन चीजों पर नहीं लगेगा जीएसटी
कर की दरों में कटौती करने के अलावा जीएसटी परिषद ने कई सामानों पर से कर समाप्त कर दिया है, जिसमें सैनेटरी पैड, पौष्टिक तत्व मिश्रित दूध, बिना नग वाली राखी, दस्तकारी के छोटे सामानों, पत्थर, लकड़ी, संगमरमर की मूर्तियों, फूलझाड़ू, साल की पत्तियों, भारत सरकार द्वारा जारी होने वाले सिक्के शामिल हैं।

PunjabKesari

28 से कम करके 18 फीसदी किया गया GST
परफ्यूम, सौंदर्य प्रसाधन, टॉयलेट का सामान, छोटे टीवी, पानी गर्म करने वाला हीटर, बिजली से चलने वाली आयरनिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर , लीथियम आयन बैटरी, मिक्सर ग्राइंडर, हेयर ड्रायर, दाढ़ी बनाने की मशीन, वैक्यूम क्लीनर, वाटर कूलर, दूध के चिलिंग प्लांट, कंक्रीट मिक्सर लॉरी, जूस निकालने वाली मशीन, आग से बचाव के वाहन, मिक्सर ग्राइंडर, जूस निकालने की मशीन पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!