इंटरपोल का खुलासा, 1 महीने पहले ही लंदन छोड़ चुका है नीरव मोदी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2018 01:10 PM

nirav modi has left london a month ago

पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बारे में नया खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी लंदन में नहीं है। इंटरपोल की ओर से भारतीय एजेंसियों को जवाब दिया गया है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है

बिजनेस डेस्कः पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बारे में नया खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी लंदन में नहीं है। इंटरपोल की ओर से भारतीय एजेंसियों को जवाब दिया गया है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि नीरव मोदी ब्रिटेन में नहीं है। ये जवाब 5 जून को ही दिया गया है।

PunjabKesari

भारतीय पासपोर्ट पर कर रहा ट्रैवल
बताया जा रहा है कि करीब 1 महीने पहले ही नीरव ने लंदन छोड़ दिया था। इंटरपोल के मुताबिक, नीरव अभी भी भारतीय पासपोर्ट पर ही ट्रैवल कर रहा है। जिसके बाद अभी भारतीय एजेंसियां इस बात पर विदेश मंत्रालय (MEA) से पूछ सकती हैं कि आखिर वह भारतीय पासपोर्ट पर किस तरह ट्रैवल कर रहा है।

PunjabKesari

इंटरपोल को लिखी चिट्ठी
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर इंटरपोल को चिट्ठी लिख नीरव मोदी की नई लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी है। सीबीआई को इंटरपोल का ये लेटर 6 जून को मिला। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ ही समय में नीरव मोदी 4 देशों की यात्रा कर चुका है।

PunjabKesari

बता दें कि सीबीआई ने 14 मई को मुंबई के सीबीआई कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की। सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में 13,400 करोड़ रुपए के इस घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के अलावा 24 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिसमें इलाहाबाद बैंक की CEO उषा अनंतसुब्रमण्यम का नाम भी शामिल था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!