ऑनलाइन नीलाम होंगी नीरव मोदी की आलीशान गाड़ियां, 18 अप्रैल को होगी नीलामी की प्रक्रिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Apr, 2019 04:44 PM

nirav modi s luxurious vehicles will be auctioned onli

पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी की आयकर विभाग द्वारा पेंटिग बेचने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसकी आलीशान 13 गाड़ियों की नीलामी करने जा रहा है। नीलामी की प्रक्रिया 18 अप्रैल को होगी।

नई दिल्लीः पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी की आयकर विभाग द्वारा पेंटिग बेचने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसकी आलीशान 13 गाड़ियों की नीलामी करने जा रहा है। नीलामी की प्रक्रिया 18 अप्रैल को होगी। इस नीलामी से 54.84 करोड़ रुपए की रकम वसूली जाएगी। कार नीलामी के बाद बिडर को रजिस्ट्रेशन भरने का वक्त दिया जाएगा। बता दें कि लंदन की कोर्ट ने शुक्रवार को नीरव मोदी की जमानत को दूसरी बार रद्द कर दिया था। नीरव मोदी लंदन की Wandsworth जेल में मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल तक रखे जाएंगे।

PunjabKesari

इस वेबसाइट पर होगी कारों की नीलामी
नीलामी का कॉन्ट्रैक्ट मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड स्कैम (MSTC) को दिया गया है, जो कि एक स्टेट ओन्ड ई कॉमर्स कंपनी है। इस कारों की बिक्री इसी की वेबसाइट https://www.mstcindia.co.in/ पर की जाएगी। नीलामी में हिस्सा लेने वाले लोग व्हीकल की अच्छी तरह से जांच कर सकते हैं। लेकिन उन्हें टेस्ट ड्राइव का मौका नहीं दिया जाएगा। नीलामी से दो हफ्ते पहले कार को कंडीशन के बारे में जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें कार की कीमत, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, कार की फोटोग्राफ और अन्य डाक्यूमेंट शामिल होंगे। 

PunjabKesari

इन कारों की होगी नीलामी
ईडी की ओर से नीरव मोदी की Rolls Royce Ghost, Porsche panamera, दो मर्सिडीज बेंज, तीन होंडा कार, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कारें शामिल हैं। इन कारों को ईडी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस दायर होने के बाद सीज किया था। कार अच्छी कंडीशन में हैं। ऐसे में जांच एजेंसी को नीलामी से करोडों रुपए मिलने की उम्मीद है। 

PunjabKesari

नीलामी के बाद मिलेगा समय
नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद खरीदारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए समय दिया जाएगा। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में हैं। फिलहाल वेस्टमिनस्टर अदालत ने उसकी जमानत अर्जी को दूसरी बार खारिज कर दिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!