निर्मला सीतारमण कल करेंगी सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक

Edited By Pardeep,Updated: 01 Aug, 2019 09:09 PM

nirmala sitharaman will be meeting with chief executives of government banks

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कर्ज में वृद्धि के उपायों पर...

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कर्ज में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी।सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) मामलों के समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। समझा जाता है कि बैठक में बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति पर गौर किया जायेगा और उनकी वित्तीय सेहत को बेहतर बनाने के तौर-तरीकों पर विचार किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि राजस्व विभाग और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव इस बैठक में उपस्थित होंगे। पिछले कुछ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पुनरुद्धार के संकेत मिले हैं। सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले चार वित्त वर्षों में 3.59 लाख करोड़ रुपए की वसूली की है। इसमें 2018-19 में 1.23 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड वसूली भी शामिल है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!