बैंकिंग क्षेत्र में ‘घबराहट' नहीं: कॉर्पोरेशन बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Oct, 2019 10:40 AM

no  panic  in banking sector corporation bank

देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक कॉर्पोरेशन बैंक ने आज कहा कि हाल के दिनों में सरकार की पहल पर बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों की ओर से ताबड़तोड़ आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम बैंकिंग क्षेत्र में किसी तरह की...

अहमदाबादः देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक कॉर्पोरेशन बैंक ने आज कहा कि हाल के दिनों में सरकार की पहल पर बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों की ओर से ताबड़तोड़ आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम बैंकिंग क्षेत्र में किसी तरह की ‘घबराहट' (पैनिक मोड) के संकेत नहीं हैं।

कॉर्पोरेशन बैंक की अगुवाई में आयोजित 27 सरकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के ग्राहक पहुंच अभियान के दौरान बैंक के मंडल महाप्रबंधक एम.वी. बालसुब्रमण्यम् तथा उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख वी. वासुदेवन ने पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘ऐसे कार्यक्रम किसी तरह की घबराहट या पैनिक के संकेत नहीं है। दरअसल ये एक तरह से बैंकिंग क्षेत्र को मजबूती देने वाले कार्यक्रम हैं। ये ग्राहकों और बैंक दोनों के लिए फायदे की स्थिति पैदा करते हैं। इनमें बैंकों को ग्राहकों की बदलती और नई जरूरतों का पता चलता है तो दूसरी ओर वे भी बैंकों की नवीनतम पहलों के बारे में जान कर इसका लाभ उठा पाते हैं।' 

उन्होंने कहा कि बैंकों के बकाया ऋण तथा एनपीए की वसूली में तेजी आने पर बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति और बेहतर होगी तथा इसमें मदद के लिए सरकार ने कई अच्छे निर्णय लिए हैं। सरकार ने कानूनों में भी जरूरी बदलाव किए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में बालसुब्रमण्यम् ने कहा कि बैंकों का विलय भी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक अच्छा निर्णय है। उन्होंने दावा किया कि इससे बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!