रुपए की गिरावट रोकने के लिए ब्याज दर बढ़ाने की जरूरत नहीं: वित्त मंत्रालय

Edited By Supreet Kaur,Updated: 15 Sep, 2018 10:48 AM

no need to increase interest rate to stop rupee fall says ministry of finance

वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने को कहा कि रिजर्व बैंक को रुपए की गिरावट थामने के लिए ब्याज दर बढ़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस परिस्थिति से निपटने के लिए उसके पास पर्याप्त उपाय बचे हुए हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक द्वारा...

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने को कहा कि रिजर्व बैंक को रुपए की गिरावट थामने के लिए ब्याज दर बढ़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस परिस्थिति से निपटने के लिए उसके पास पर्याप्त उपाय बचे हुए हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक द्वारा परिस्थिति पर सतत नजर रखने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 400 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ मजबूत स्थिति में है।

सान्याल ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी काफी विदेशी मुद्रा भंडार हे। हमारे पास करीब 400 अरब डॉलर हैं। वृहद आर्थिक मोर्चे पर मुद्रास्फीति तथा अन्य दिक्कतें नहीं हैं। अत: हम ऐसी स्थिति में हैं कि रुपए को गिरने दिया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने व्यापार युद्ध के मद्देनजर अपनी मुद्रा को गिरने दिया है।

सान्याल ने कहा, ‘‘सवाल उठता है कि इसे रोकने के लिए हमें तुरंत ब्याज दर बढ़ा देना चाहिए। मेरा मानना है कि यह इस समय अनावश्यक होगा।’’ मेरे हिसाब से यह अनावश्यक है क्योंकि ब्याज दर की जहां तक बात है, मौद्रिक नीति समिति की पहली चिंता मुद्रास्फीति है और वह फिलहाल बेहतर स्थिति में है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!