धोखाधड़ी मामलों के लिए हर बैंक शाखा की निगरानी असंभव: पटेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2018 12:06 PM

no rbi nominee should be on banks  boards says patel

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय बैंक के पास उस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए पर्याप्त अधिकार नहीं है जैसी नीरव मोदी ने की और बैंकिंग नियामक के लिए सभी बैंक शाखाओं की निगरानी कर पाना असंभव है।

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय बैंक के पास उस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए पर्याप्त अधिकार नहीं है जैसी नीरव मोदी ने की और बैंकिंग नियामक के लिए सभी बैंक शाखाओं की निगरानी कर पाना असंभव है।

उठाए जा रहे कई कदम
सूत्रों के अनुसार पटेल ने कांग्रेस सदस्य एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्तीय स्थायी संसदीय समिति को दिए लिखित बयान में यह बात कही। उन्होंने लिखा है कि देश में 1.63 लाख से अधिक बैंक शाखाएं हैं, जिससे केन्द्रीय बैंक के लिए दैनिक आधार पर नीरव मोदी जैसे मामलों की निगरानी करना असंभव है। उन्होंने संसदीय समिति का आश्वस्त किया कि बैंकिंग तंत्र को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में नीरव मोदी जैसे मामले नहीं हो, ऐसी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या से जल्द ही निजात पा लिया जाएगा। 

एनपीए मामले में हो रहा सुधार
सूत्रों ने कहा कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के मामले में पटेल ने समिति से कहा कि इंसोल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोर्ड के लागू होने के बाद एनपीए के मामले में सुधार होने लगा है। समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने जोखिम वाले ऋण में हो रही बढोतरी और कई सरकारी बैंकों की स्थिति पर भी चिंता जताई। सूत्रों के अनुसार, समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने रिजर्व बैंक के गवर्नर से नोटबंदी के दौरान जमा हुए नोटों के बारे में भी पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने नोट गिनती करने वाली नई मशीनों के आर्डर दिए गए क्योंकि पुरानी मशीने या कर्मचारी इतने अधिक नोटों की गिनती पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

खरीदी जा रही है नई मशीनें
नई मशीनें खरीदी जा रही है जो नोटों की चुटकी बजाते गिनती करने और नकली नोट अलग करने में भी सक्षम हैं। इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य हैं। सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दुबे और रत्तन लाल कटारिया, बीजू जनता दल के बी मेहताब, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रेम दास राय, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय और दिनेश त्रिवेदी तथा कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!