सेल्फी से परेशान हुई सरकार, पेंशन आवेदकों की ऐसी तस्वीर नहीं होगी स्वीकार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 May, 2018 05:47 PM

no selfies please this is a pension form govt tells retiring employees

सेल्फी के बढ़ते चलन से अब सरकार भी परेशान हो गई है। सेवानिवृत्त होते सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन फॉर्म में तस्वीर के रूप में सेल्फी ही लगाना शुरू कर दिया। सरकार ने परेशान होकर इस बारे में अंतत: दिशानिर्देश जारी कर लोगों से सेल्फी नहीं लगाने को कहा...

नई दिल्लीः सेल्फी के बढ़ते चलन से अब सरकार भी परेशान हो गई है। सेवानिवृत्त होते सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन फॉर्म में तस्वीर के रूप में सेल्फी ही लगाना शुरू कर दिया। सरकार ने परेशान होकर इस बारे में अंतत: दिशानिर्देश जारी कर लोगों से सेल्फी नहीं लगाने को कहा है। 

मंत्रालय ने दिए निर्देश 
कार्मिक, जन शिकायत निवारण एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय ने सरकारी पेंशनभोगियों के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ का नया निर्देश जारी करते हुए कहा कि तस्वीरें सेल्फी के रूप में नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मंत्रालय ने ऐसी तस्वीरों से भी मना किया है जिनमें आवेदक ने रंगीन चश्मे पहन रखे हों या लंबे बालों से आंखों को ढंका हुआ हो।

ऐसी तस्वीर नहीं होगा स्वीकार
मंत्रालय ने कहा, ‘‘श्वेत-स्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) तस्वीरें नहीं लगाएं। आवेदन में दिए बॉक्स से कम आयाम (डाइमेंशन) की तस्वीर या हस्ताक्षर नहीं लगाएं। तस्वीर सेल्फी के रूप में भी नहीं हो।’’ मंत्रालय ने कहा कि ऐसी तस्वीर जिसमें पृष्ठभूमि या कपड़े गहरे रंग के हों या जिनमें आंखें लंबे गहरे रंग के चश्मे से ढंकी हुई हों, स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उसने कहा कि कंप्यूटर प्रिंट की तस्वीर भी स्वीकार्य नहीं होगी।

क्यों दिए निर्देश
दिशानिर्देश में कहा गया कि तस्वीर पर हस्ताक्षर नहीं होने चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि चेहरे को हल्का आड़ा-तिरछा कर चश्मे में चमक लाने से भी बचना चाहिए। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दिशानिर्देशों को जारी करने के पीछे का उद्देश्य पेंशन मामलों का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करना है ताकि सरकारी कर्मचारियों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!