नूई ने कहा, परिवार मेरे लिए प्राथमिकता, राजनीति में शामिल होने की संभावना खारिज की

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Aug, 2018 05:43 PM

nooyi says time to shift priorities to my family rules out joining politics

इंद्रा नूई ने अपने राजनीति में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सीको में लंबी पारी के बाद अब अपने परिवार पर ध्यान देगी।

न्यूयार्कः इंद्रा नूई ने अपने राजनीति में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सीको में लंबी पारी के बाद अब अपने परिवार पर ध्यान देगी। पेप्सीको ने कल घोषणा की कि निदेशक मंडल ने आम सहमति से 54 साल के रैमॉन लगुआर्ता को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चुना है जो भारतीय मूल की नूई का स्थान लेंगे।

62 साल की नूई 24 साल कंपनी में काम करने के बाद 3 अक्तूबर को पद से हटेंगी। वह 2019 की शुरूआत तक बतौर चेयरमैन कंपनी से जुड़ी रहेंगी। फोर्ब्स पत्रिका से बातचीत में नूई ने कहा कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह आगे क्या करना चाहती हैं लेकिन वह अब नौकरी नहीं करेंगी। चेन्नई में जन्मीं पेप्सीको की प्रमुख ने यह भी कहा, ‘‘मैं राजनीति में अच्छी नहीं हूं मैं केवल एक अच्छी कार्यकर्ता हूं।’’ 

वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद नूई ने कहा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्विंटन का रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से हारना उनकी बेटियों तथा पेप्सीको के कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक है और कंपनी के कर्मचारियों खासकर अश्वेत कर्मचारियों के लिए उनकी अमेरिका में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। नूई ने कहा कि पेप्सीको से जाने के बाद उनका पूरा ध्यान अपने परिवार पर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप खासकर इतनी बड़ी कंपनी की सीईओ होती हैं, तब एकमात्र प्राथमिकता होती और वह प्राथमिकता सीईओ होने को लेकर होती है पिछले 24 साल में पेप्सीको परिवार हमेशा पहले रहा।’’ नूई ने कहा, ‘‘अब प्राथमिकता बदलने का समय है और मेरी प्राथमिकता परिवार होगा।’’ उन्होंने 1980 में एमसाफ्ट सिस्टम के अध्यक्ष राज नूई से विवाह किया। उनके दो बेटियां हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!